विष्णु चंसौलिया के साथ मनोज शिवहरे की रिपोर्ट ।
माधौगढ़। नवागंतुक कोतवाली प्रभारी माधौगढ़ रामसहाय सिहं ने चार्ज ग्रहण कर लिया है। चार्ज ग्रहण करने के उपरान्त नवागंतुक कोतवाली प्रभारी ने पत्रकारों से बातचीत की। कोतवाली प्रभारी माधौगढ़ रामसहाय सिहं ने बातचीत के दौरान अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि अपराधी या अराजक तत्व किसी भी कीमत पर छोड़े नहीं जायेंगे चाहे जितनी पहुंच वाले क्यों न हों । नवागंतुक कोतवाली प्रभारी ने स्पष्ट किया कि पीड़ित निर्भय होकर अपनी समस्या समाधान के लिये कोतवाली आकर सीधे हमसे मिल सकते हैं उन्हें किसी भी प्रकार के सोर्स सिफारिस की आवश्यकता नहीं है। उन्होने कहा कि पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी के निर्देशानुसार क्षेत्र के अपराधियों पर शिकंजा कसने का काम किया जायेगा तथा थाने आने वाले हर पीड़ित को न्याय दिलवाये जाने का काम किया जायेगा जिससे शासन की मंशा को पूरा किया जा सके।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के साथ ही क्षेत्र में जुआ, सट्टा, अवैध शराब की बिक्री को सख्ती से सीधे रोकना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अपराधी तत्वों के बारे में उन्होंने कड़ी कार्यवाही अमल में लाये जाने की बात कही। उन्होंने बताया कि थाने पर आने वाले हर पीड़ित को शासन की मंशा के अनुसार न्याय दिलवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को सुरक्षा उपलब्ध करवाये जाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा तथा रात्रि में गश्त कर शांति व्यवस्था बहाल करने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें