Latest News

मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018

कानपुर की बीजेपी मेयर प्रर्मिला पांडे और सभासद निकले झूठे।#Public statement


दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट:

आज दिनांक 23.10.18 

कानपुर : बीते दिनों 17 सितंबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने गरीबों को दिया बेहतरीन तौफा घंटाघर से सुतरखाने तक अतिक्रमण अभियान चलाकर एक  तरह से उन गरीबों के मुंह पर करारा तमाचा मारा हैं

 जहां उन्हें भोली-भाली जनता अम्मा कहकर संबोधित करते हैं वही अम्मा जी ने अपना प्रकोप दिखाते हुए उन्हीं गरीब बेसहारा लोगों के आशियाने दुकानें झोपड़ियां तुड़वा कर उन्हें बेबस और बेसहारा कर दिया मेयर साहिबा को केवल उन्हीं के रोजगार के जरिए को तहस नहस करने की सूझी।

 अम्मा को अवैध पक्की दुकानें व पक्के मकान तो नहीं नजर आए जो कि आज भी वहॉ पर खड़े हैं केवल केवल गरीबो की झोपड़ियां दिखी जिसे उन्होंने तुड़वा कर कूड़े का ढेर बना दिया 

हम और यह गरीब जनता मेयर साहिबा से पूछना चाहती है कि क्या अम्मा को मोदी जी के जन्मदिन पर ऊपर से यह आदेश मिला था कि वह गरीबों पर ही जाकर अतिक्रमण चलायें या फिर गरीबों का सहारा लेकर राजनीति खेलने उतरी थी

 वही इस घटना के कुछ दिन बितते ही मेयर प्रमिला पांडे बीजेपी कार्यकर्ता विकास जयसवाल और क्षेत्रीय सभासद शिवम दीक्षित वह अन्य कार्यकर्ता मिलकर स्वच्छ भारत की मुहिम को छेड़कर परेशान व बेबस गरीबों को मुँह चिड़ाते नजर आये और साथ ही भारत माता की जय का नारा लगाया जिन के कारनामे हमारे कैमरा मैन ने कैमरे में वीडियो रिकॉर्ड की हैं आगे के खबरों में हम आपको बतायेगें की कहॉ कहॉ करा रखा है अतिक्रमण।

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision