विष्णु चंसौलिया के साथ मनोज कुमार शिवहरे की रिपोर्ट
एटीएम से २५ हज़ार एवं आधार से १० हज़ार निकाल सकेंगे।
आए दिनों ब्लाॅक रामपुरा में एटीएम बंद होने के साथ ही साथ एटीएम ड्राय एवं नेटवर्क फेलियर की समस्याओं को लगातार ग्राहक झेल रहे हैं। ऐसे में रामपुरा स्थित काली फिलिंग स्टेशन ( भारत पेट्रोलियम) पर स्थपित मिनी एटीएम उनको इन समस्याओं से मुक्त करवाएगा। यहां ग्राहक अपने आधार कार्ड व एटीएम की बदौलत पैसे निकाल सकते हैं।
रामपुरा माधौगढ़ रोड पर स्थित काली फिलिंग स्टेशन के संरक्षक अमित पुरवार बताते हैं कि ग्राहकों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए फिनो बैंक के सहयोग से यहां पर मिनी एटीएम की स्थापना की गई है। पेट्रोल पंप पर स्थित इस मिनी एटीएम से ग्राहक आधार कार्ड और एटीएम के जरिए पैसे निकाल सकते हैं। आधार कार्ड के जरिए एक दिन में अधिकतम १० हज़ार रुपए निकाले जा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड का बैंक अकाउंट से जुड़ा होना आवश्यक है। साथ ही साथ जिस व्यक्ति का आधार कार्ड है उसी को पैसा मिलेगा। उस व्यक्ति के अंगुठे या ऊंगली की छाप बायोमेट्रिक मशीन में ली जाएगी।उसके पश्चात उनको पैसा दिया जाएगा।वहीं एटीएम कार्ड के जरिए वेे प्रतिदिन २५ हज़ार रूपए निकाल सकते हैं। किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को मिनी एटीएम मशीन में स्वाइप किया जा सकेगा। इसके बाद ग्राहक अपना पिं डालकर रूपए निकाल सकते हैं।
अमित पुरवार आगे बताया कि ग्राहकों कि संतुष्टि की उनका उद्देश्य है। इसके लिए वे पंप पर २४ घंटे मिनी एटीएम के जरिए ग्राहकों को भुगतान करते रहेंगे।
वास्तव में इस व्यवस्था को नगर में आए दिन नगर के एटीएम में हो रही धन की अनुलब्धता को ध्यान में रखते हुए लिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें