बिष्णू चंसैलिया की रिपोर्ट:
समाधान दिवस मे आठ शिकायती प्रार्थना पत्र आये मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का नही हुआ निस्तारण
कालपी ( जालौन ) थाना कोतवाली कालपी परिसर में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता व पुलिस उपाधीक्षक की मौजूदगी मे आयोजित समाधान दिवस मे आठ फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी ! मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नही हुआ !
उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस मे नगर के हरीगंज निवासी नसीम ने प्रार्थना पत्र देकर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी ! ग्राम बैरई निवासी रामबिहारी ने प्रार्थना पत्र देकर जमीन पर किये गये अवैध कब्जे की शिकायत की! ग्राम हरकूपुर निवासी सुनीता देवी ने प्रार्थना पत्र देकर जमीन पर किये गये अवैध कब्जे की शिकायत की ! ग्राम शाहजहॉपुर निवासी लल्लाबाबू,नरेन्द्र सिंह,राजसिंह आदि ने प्रार्थना पत्र देकर पालतू जानवरों के घूमने की शिकायत कर उन्हे बॉधे जाने की कार्यवाही किये जाने की मॉग की है ! ग्राम रायड निवासी ने धोखाधडी किये जाने की शिकायत दर्ज करायी ! ग्राम कुरहना आलमगीर निवासी हरचरन ने शुलभ शौचालय बनवाये जाने संबंधी 8 शिकायती प्रार्थना पत्र आये ! वही उपजिलाधिकारी व सीओ को सरकारी कार्य के चलते बीच मे समाधान दिवस से चले जाने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधाकर मिश्रा ने शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को सुना ! उन्होने राजस्व व पुलिस टीम को मौके पर जाकर प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है !
समाधान दिवस मे उपनिरीक्षक जगत नरायन, सर्वेश कुमार, बी.डी.वुन्देला व सर्किल के लेखपाल शिव कुमार गुप्ता, प्रमोद दुबे, वीर सिंह,शिवकुमार दुबे, बाबूलाल,पन्नालाल,कमलेश, विजय शंकर,काशीप्रसाद, राघवेन्द्र,चन्द्र प्रकाश,दया शंकर,सुमित यादव, बृजेश सिंह सहित सभी लेखपाल मौजूद रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें