विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
ब्रेकिंग न्यूज़
उरई जालौन नवगठित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ( सेक्युलर मोर्चा) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जालौन के उरई में पंचायत भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बिना नाम लिए सपा के सर्वोच्च नेताओं में शुमार प्रो. रामगोपाल यादव पर बड़ा हमला बोला । उन्होने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन बनाने की उनकी पहल सफल हो जाती तो केंद्र में भाजपा की सरकार नहीं बन पाती । सबको पता है कि किसने उस समय भाजपा के नेताओं से मिल कर महागठबंधन को रोकने का काम किया था ।
बुंदेलखंड में सियासी नब्ज टटोलने निकले शिवपाल सिंह यादव का पहला पड़ाव आज उरई में रहा । इस दौरान जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से मुखातिब हो कर उनकी पार्टी को भाजपा की बी टीम माने जाने के सवाल पर शिवपाल सिंह ने तमकते हुए रामगोपाल यादव को बिना नाम लिए भाजपा का एजेंट साबित करने में कसर नहीं छोड़ी । उन्होने कहा कि वे सपा में 2 साल से भाजपा के ख़िलाफ़ सड़कों पर उतरने के लिए जद्दोजहद करते लेकिन जानबूझ कर उनकी नहीं सुनी गई । अपनी पार्टी उन्होने व्यवस्था परिवर्तन के लिए बनाई है । उनकी पार्टी भाजपा की बी टीम कैसे हो सकती है ।
शिवपाल सिंह ने फिर दोहराया कि उन्होने पार्टी का गठन मुलायम सिंह से ही पूछने के बाद ही किया है । उन्होने कहा कि एक बार नहीं तीन बार उन्होने नेताजी से इसकी मंजूरी ली तब पार्टी का गठन किया । उन्होने कहा कि सपा में नेताजी और उनका अपमान किया गया है । वे अब अपनी पार्टी से पीछे नहीं हटेंगे । अलबत्ता अगर सपा द्वारा कोई गठबंधन बनाया जाता है तो वे शामिल होने को तैयार हैं बशर्ते उनकी ताकत के मुताबिक शेयर उन्हें गठबंधन में दिया जाए
इस दौरान पार्टी के बुंदेलखंड प्रभारी नन्हू राजा ,प्रदेश अध्यक्ष आशीष चौबे, प्रदेश महामंत्री दीपू त्रिपाठी जिलाध्यक्ष लाखन सिंह कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें