बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:
उरई -जालौन मार्ग पर भिटारा के पास आज सायं एक मोटर साइकिल असंतुलित होकर मजार के पास पड़ी मिट्टी के ढेर में फिसलती हुई घुस गई प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बाइक में 4 लोग सवार थे जिसमे एक लड़की एवं 3 युवक सवार थे जिसमें से लड़की संगीता पुत्री भदोले निवासी गढर की मोके पर ही मौत हो गई है और तीनों घायलों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है तीनों युवक माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अटागांव के वताए गए हैं सूत्रों की मानें तो इनमें से एक युवक बीरू जिसका इस लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था वह अपने इन दोस्तों के साथ भगाकर ले जा रहा था अब परिजनों ने इन युवकों पर अपनी पुत्री को भगाने एवं हत्या करने का आरोप लगाया है प्रभारी निरीक्षक जालौन संजय गुप्ता के मुताबिक प्रथम द्रष्टया मामला एक्सीडेंट का है और वह दोनो पहलुओं पर जांच कर रहे हैं
ऐसा कहते हुए दोनों परिवार को समझाने का प्रयास किया लड़की पक्ष से कहा कि जांच पूरी होने पर इस घटना मे जोभी दोषी होगा उन पर पुलिस द्वारा कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें