Latest News

शुक्रवार, 12 अक्तूबर 2018

कैबिनेट मंत्री ने कहा हम सरकार के सहयोगी है गुलाम नहीं।#Public statement




बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:

उरई (जालौन) ।शहर के जेल रोड़ स्थित राजपाल रिसोर्ट में भागीदारी आंदोलन मंच के तत्वावधान में मण्डल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता शिव सेवक विश्वकर्मा  ने की कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे।
उन्होंने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया और  कहा कि उत्तर भारतीयों के ऊपर गुजरात में किये जा रहे अत्याचार में दोषी भाजपा सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए तथा पिछड़ी जाति के लोगों को आरक्षण लागू किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने साढे चार साल में गंगा की सफाई कर पाई 38000 करोड़ मे । कितने बेरोजगारों को नौकरियां दी है जबकि चाहती तो 38000 करोड़ गरीब  बच्चों की शिक्षा पर खर्च  कर देती तो आज बच्चे पढ़  जाते और  सरकार ने कितने बेरोजगारों   को  नौकरियां देने का वायदा किया था।और कितने युवाओं को नौकरी दी  उन्होंने कहा कि हम सरकार के सहयोगी है पर गुलाम नहीं है हम समाज हित में संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा का नारा था सबका साथ सबका विकास पूरी तरह से फेल हो गया है वह तो अपना विकास करने में लगी हुई है जिसका खामियाजा भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में भुगतान पडेगा। कार्यक्रम को प्रमुख रुप से उमेश प्रजापति झांसी, महेंद्र प्रजापति, दीपक झां जिलाध्यक्ष, शिवसेवक विश्वकर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, बालकिशन प्रजापति, हरिओम प्रजापति, देवसिंह प्रजापति, बृजेश प्रजापति जिला पंचायत सदस्य, आर. बी. कुशवाहा, प्रीतम प्रजापति, सुन्दर कुशवाहा, कमलेश कुमार, जयप्रकाश प्रजापति आदि ने सम्बोधित किया जिसका संचालन महेंद्र चंद्रा ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision