Latest News

रविवार, 14 अक्टूबर 2018

पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा की बेटी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित।Public statement





उरई से विष्णु चंसौलिया के साथ मनोज शिवहरे की रिपोर्ट ।

उरई(जालौन)0पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा की बेटी स्वर्णलता कुशवाहा ने बाल विकास परियोजना के कार्यक्रमो में उत्क्रष्ट कार्य किये ।

भारत सरकार के चीफ सेक्रेटरी बाल विकास विभाग राकेश श्रीवास्तव द्वारा दिल्ली के एक होटल में देश भर की आयी मुख्य सेविकाओं के साथ उसे भी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

बताते चले कि स्वर्णलता कुशवाहा पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा की इकलौती बेटी है और बाल विकास परियोजना आगरा में मुख्य सेविका के पद पर तैनात है उन्हें पोषण मिशन के अंतर्गत पोषण माह में समुदाय आधरित गतिविधियां में श्रेष्ठ कार्य करने पर भारत सरकार के चीफ सेक्रेटरी राकेश श्रीवास्तव द्वारा राष्टीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।

स्वर्णलता ने पोषण के दौरान स्वच्छता जागरूकता के साथ ही गोद भराई अन्न पोषण,टीकाकरण,पोषण,प्रभात फेरी,ममता दिवस,बच्चो का बजन,शिशु एवं बाल पोषण के महत्व की जानकारी देने में अग्रणी भूमिका निभाई ।

स्वर्णलता के उत्कृष्ठ कार्यो से प्रसन्नता पूर्व विधायक के पुत्र रणधीर सिंह उर्फ मनोज कुशवाहा ने अपनी बहन की कामयाबी पर मुहल्ले में मिठाई बाटकर हर्ष जाहिर किया ।

विधायक शिवराम कुशवाहा ने बताया कि मेरी बेटी सन 1995 में मुख्य सेविका बाल विकास परियोजना विभाग में नियुक्ति हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision