Latest News

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

पनकी के ग्रीन बेल्ट में अज्ञात लोगों ने काटे पेड़ ।।#Public statement




कानपुर 4 अक्टूबर।

 पनकी थाना क्षेत्र में शुक्ला गेस्ट हाउस के सामने ग्रीन बेल्ट में कुछ लोग हरे पेड़ों को काट रहे थे। नगर निगम के कर्मचारी द्वारा सूचना देने पर मौके पर पहुंचे समाजसेवी लोगों ने जब विरोध किया तो पेड़ों की कटाई कर रहे लोग मौके से फरार हो गये। दिनदहाड़े हरे पेड़ कटाई की ये पहली घटना नहीं है आज से 6 महीने पूर्व भी पेड़ काटे जा रहे थे। जब लोगों ने इसका विरोध किया तब सभी लोग मौके से फरार हो गये थे। पेड़ लगाओ जीवन बचाओ के नारे की धज्जियां दिनदहाड़े उड़ाई जा रही है। सवाल यह उठता है कि थाना प्रशासन क्या कार्रवाई करता है। विरोध कर रहे सभी लोगों ने पनकी थाने में तहरीर दी है। पनकी थानाध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि जांच करके जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करेंगे। मौके पर मौजूद लोगों में जयसिंह सूर्यवंशी, सुरेंद्र सिंह, पवन चौहान, विनोद शुक्ला, प्रांशु अवस्थी आदि लोगों ने थाने  में तहरीर देकर पेड़ काट रहे अज्ञात लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision