Latest News

शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

थमने का नाम नही ले रहा योगी जी की गायों का आतंक ।।#Public statement



कैमरामैन पंकज के साथ शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट:
सेंट्रल स्टेंशन के नजदीक माल गोदाम में चल रहा है चट्टा ।

कानपुर ;- इस दौर में अगर कानपुर की सकरी गलियों में अगर आप निकल जाये तो आप को इंसान कम  और आवारा गाये ज्यादा दिखाई देंगी और यह ऐसा इसलिए हो रहा है क्यों की चट्टा संचालक बस इतने देर के लिए गायों की सेवा करते है जितनी देर उनको दूध निकलना होता है और वो भी बेहद खतरनाक इंजेक्शन की सहायता से अगर वह इंजेक्शन आमजनमानस को लगा दिया जाये तो उसका काम ख़त्म हो जाये इस अवैध चट्टा संचालको को शहर से हटना का आदेश तो जारी हो गया लेकिन उसमें हटाये कितने गए यह एक नगर निगम की कार्यवाही पर सवाल पैदा करता है और इन आवारा जानवरो की वजह से रोजाना तमाम एक्सीडेंट भी होते है ।हमारे कैमरामैन ने आज कानपुर शहर के चट्टो की हकीकत जानने की कोशिश करी तो तमाम चट्टे हरबंश मोहाल , घंटाघर , तिलियाना ,  बादशाहीनका में पाए गए  और हैरानी तो तब हुई जब रेलवे परिसर के माल गोदाम में अनेको गाये बंधी पायी गयी ।।

2 टिप्‍पणियां:


Created By :- KT Vision