Latest News

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2018

कैलिया पुलिस द्वारा मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाई जा रही अवैध दस पेटी शराब बरामद।#Public statement



उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.           

उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज कैलिया पुलिस को वाहन चैकिंग के दौरान शराब तस्कर हाथ लग गए।   पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एएसपी एस एन तिवारी के निर्देश पर सीओ कोंच संदीप वर्मा के नेतृत्व में कैलिया थाना के उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, नरेश सिंह पाल कां0 ह्रदेश कुमार लेखराज सिंह के साथ सलैया तिराहे पर वाहन चैकिंग कर रहे थे। उसी समय यूपी 92यू 6664 को चैक किया तो मोटरसाइकिल से पुलिस ने दस पेटी (पांच सौ क्वार्टर) शराब के बरामद हुए। सभी शराब मध्य प्रदेश से तस्करी करके लाई जा रही थी। जिसको यहां ऊंचे दामों में बेचने की योजना थी। पकड़े गए अभियुक्तों में विजय पुत्र रामकिशोर, शिवम विश्वकर्मा पुत्र सुरेश कुमार निवासी कस्बा व थाना कैलिया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision