Latest News

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

किसानों द्वारा खेतों में लगाए गए आरी वाले तार हटवाए जाऐं। एडीएम।Public statement




विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.               

 उरई। अपर जिलाधिकारी पी.के सिंह ने जिला के समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि किसान बीरेंद्र सिंह एवं अन्य ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने अपने खेतों में आरी वाले तार लगा रखें हैं जिससे जानवरों के अंग कट जाते हैं और उनकी मौत तक हो जाती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। अतः एडीएम पी के सिंह ने समस्त तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि ग्रामों में ऐसे किसानों को चिन्हित कर उनके नाम पता व गाटा नंबर लिखकर एक सप्ताह में अवगत कराऐं। जिससे पुलिस के माध्यम से उन तारों को हटाया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision