(पंकज गोविंद)की रिपोर्ट:
लुधियाना :महानगर के टिब्बा रोड की अमरजीत कालोनी में 4 साल के एक मासूम बच्चे की हत्या के अंधे कत्ल को पुलिस कमिश्नर लुधियाना ने सुलझा लेने का दावा किया है। असल में बच्चे की कातिल उसकी अपनी ही बड़ी बहन निकली जिसने अपने छोटे भाई द्वारा उसके साथ बाहर जाने की जिद व गालियां देने की आदत से तंग आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इस संबंधी एक प्रैस कांफ्रेंस के दौरान हत्याकांड से पर्दा उठाते हुए एडीसीपी-4 राजबीर सिंह ने बताया कि पुलिस के पास उपरोक्त इलाके के रहने वाले गणेश कन्नौजिया ने आकर शिकायत दी कि उनका 4 साल का मासूम बच्चा अंश लापता हो गया है तथा उसकी खोज उनके द्वारा मुहल्ला निवासियों के साथ मिलकर बहुत की लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चला। गणेश ने बताया कि अंश जेके माडल स्कूल में पढ़ता था तथा पढ़ाई में बहुत होशियार है। 6 अक्टूबर को वह स्कूल से लौट कर घर पर ही था, जिस पर उसकी बड़ी बेटी रेणू का फोन आया कि अंश का कहीं कुछ पता नहीं चल रहा। जिस पर उसके द्वारा फैक्टरी से लौटकर काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन जब वह सुबह उठकर बाहर आया तो घर के बाहर एक सफेद रंग की बोरी मिली, जिसे हिलाया तो उसमें मृतक अंश नग्नावस्था में व बाहर आ गिरा। जिस पर उसने शोर मचाया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज करके एसीपी पवनजीत चौधरी व थाना प्रभारी सहित पुलिस टीमों ने अलग अलग एंगल से केस की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद बेहद गहराई से जांच करने पर पाया कि मृतक अंश बेहद एक्टिव था तथा जब भी उसकी बड़ी बहन रेणू घर से बाहर जाती थी तो अंश भी उसके साथ बाहर जाने की जिद करता था तथा उससे गाली गलौज भी करता था। जिसके कारण उसकी बड़ी बहन रेणू उससे काफी तंग परेशान रहती थी। 6 अक्टूबर की दोपहर को जब उसका डैडी काम पर गया हुआ था तथा मां भी किसी का हाल जानने गई हुई थी तो रेणू ने मौका पाकर अपने भाई अंश जो कि घर के नजदीक दुकानों के बाहर खेल रहा था, तो उसको टॉफी देकर घर ले आई और उसने अंश को जमीन पर गिरा दिया और अपने बाएं हाथ से उसका गला दबाकर बड़ी बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। एसीपी पवन चौधरी के अनुसार अंश के कपड़े उतार कर कहीं छिपा दिये और उसके नंगे शव के साथ कमरे में पड़ी सफेद बोरी में डालकर अपने घर में ही पड़े पलंग के नीचे छिपा दिया और बाहर आकर शोर मचा दिया कि अंश लापता हो गया है। जिसकी तलाश परिजन व सभी इलाका निवासी पूरी रात करते रहे। आधी रात को जब घर के सभी सदस्य सौये हुए थे तो रेणू ने अंश की लाश को बोरे सहित पलंग के नीचे से निकाल कर अपने घर के बाहर रख दिया ताकि जब भी कोई इसे खोलकर देखेगा तो उससे यह लगेगा कि किसी ने अंश की हत्या करके उसका शव बोरी में डालकर यहां फैंक दिया। इस केस में रेणू को गिरफतार करके आगे की पूछताछ की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें