Latest News

शुक्रवार, 12 अक्टूबर 2018

योगी राज में भगवान की जमीन पर कब्जा।#Public statement





उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.
 
हाईकोर्ट का आदेश भी दबंगो के लिए बेअसर।.
  उरई। कालपी तहसील के ग्राम दशहरी में प्राचीन राम जानकी का मन्दिर है। उक्त मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए करीब 23 बीघा जमीन है। उस जमीन को पिछले कई सालों से गांव के ही 7-8 दबंग टाइप के व्यक्ति कब्जा किए हैं। मन्दिर के महन्त अयोध्या शरण पुत्र गोपी शरण ने बताया कि हम जिला सेशन से लेकर हाईकोर्ट तक से जीत चुके हैं। प्रत्येक अदालत ने भूमि को विराजमान राम जानकी के पक्ष में निर्णय दिया है किन्तु उक्त दबंग व्यक्ति भगवान की भूमि से कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। शिकायतकर्ता अयोध्या शरण ने आज पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी को प्रार्थना पत्र देते हुए भगवान की भूमि से कब्जा हटवाकर न्याय की गुहार लगाई है। बताया गया है कि पुलिस अधीक्षक ने सीओ कालपी को इस मामले को निस्तारित करने के लिए लिखा है। अब समय बतायेगा कि भगवान को कब न्याय मिलता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision