Latest News

गुरुवार, 25 अक्टूबर 2018

एलइडी वैन गावों में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाएगी।Public statement




उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.                        

उरई। शौचालय एवं स्वच्छता को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए एल इ डी वैन को सीडीओ एबी सिंह ने कलैक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीडीओ ए बी सिंह ने बताया कि यह वैन जिला के विभिन्न ग्रामों में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का सजीव चित्रण कर उन्हें समझाएगी। इसके द्वारा ग्रामीणों को शौचालय कितना आवश्यक है इस विषय में आडियो विडियो द्वारा समझाएगी यह वैन जनपद में एक माह रहकर दो ग्राम प्रतिदिन के हिसाब से साठ गांवों में ग्रामीणों को जानकारी देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision