Latest News

रविवार, 7 अक्टूबर 2018

साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को दी चुनौती कहा उन्नाव आ कर लड़ले लोकसभा चुनाव ।#Public statement


शुभांकार तिवारी की रिपोर्ट:

अगर मैं हारा तो राजनीति छोड़ दूंगा और राहुल हारे तो इटली चले जाये ।।

उन्नाव :- उ o प्र o के उन्नाव लोकसभा श्रेत्र के सांसद  डॉ साक्षी महाराज ने राहुल गांधी को खुली चुनौती दे डाली है उन्होंने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उन्नाव ख़ाली पड़ा है वो यहाँ आ कर लड़ ले उन्हें पता चल जायेगा कि कितने बड़े राजनीति खिलाड़ी है आप को  बताना  चाहते है अगले वर्ष 2019 लोकसभा के चुनाव नजदीक आते ही राजनीति बयानों के जोर पकड़ा है आरोप - प्रत्यारोप का दौर जारी है हालांकि उन्नाव से मौजूदा सांसद साक्षी महाराज के लिए कहा जाता है कि वह विरोधियो की जमानत जब्त करवा देते है और लोध बिरादरी के उत्तर प्रदेश के बड़े नेता माने जाते है और इस ही कारण अमित शाह ने उनपर भरोसा कर के उन्नाव से लड़ने भेजा था और 2014 में भारी मतों से जीत दर्ज की थी ।।

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision