उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।
उरई। पिछले दिनों मुंबई के दादर में एक युवक मनोज मौर्य की हत्या कर दी गई थी। हत्या में शामिल अभियुक्तों में एक अभियुक्त उरई का प्रकाश में आया था। उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने एएसपी एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ नगर संतोष कुमार के नेतृत्व में उरई कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम तथा सर्विलांस प्रभारी को अभियुक्त पुरुषोत्तम सक्सेना उर्फ मल्लू पुत्र सुख नन्दन निवासी उमरार खेरा थाना कोतवाली उरई को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई। आज प्रातः मुखबिर की सूचना पर पुलिस को पता चला कि उक्त अभियुक्त उरई स्थित मरघट के पास खड़ा है। उसको गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पुरुषोत्तम के पास से पुलिस ने एक 315 बोर तमंचा 8 कारतूस एक 32 बोर रिवाल्वर 2 कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त पुरुषोत्तम के ऊपर करीब आधा दर्जन से अधिक लूट, डकैती व अन्य मुकदमा दर्ज हैं। गिरफ्तारी में मुम्बई पुलिस के क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक भी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें