Latest News

सोमवार, 26 नवंबर 2018

श्री श्याम जी सखा मंडल का 14 वां श्याम महोत्सव।#public statement


 अमित कौशल की रिपोर्ट

क्या आला श्रृंगार है कितना प्यारा सजा दरबार है
 
कानपुर:  किसी भक्त की गाई गई यह भजन की लाइनें हू ब हू फिट होती है नानाराव पार्क में चल रहे श्री श्याम जी सखा मंडल (पंजी )के 14वें श्री श्याम महोत्सव व 16 वें रक्तदान महोत्सव में जहाँ बंगाल के कारीगरों द्वारा तैयार पंडाल ,जयपुर से तैयार रत्नजड़ित बागा ( पोशाक ),छप्पन भोग व देश के प्रसिद्ध भजन गायकों ने ऐसा समा बाँधा व भजनों की गंगा बहाई जिसमे पंडाल में उपस्थित हजारों  श्याम प्रेमी गोते लगाते रहे और अपने को धन्य करते रहे ।पंडाल में श्याम बाबा के विग्रह के साथ रक्त दान - महादान एवं बेटी बचाव - बेटी पढ़ाव को प्रोत्साहन देते हुए सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई
   प्रातः 11 बजे मंडल अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल  ने ज्योति जगाई एवं मंडल संरक्षको ने खाटू के श्याम बाबा की आरती  कर के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके पश्चात भजन गायकों कोलकाता से पधारे भाई संजू शर्मा जी ,शुभम रूपम बाजोरिया जी,श्री कृष्ण जी एवं नई दिल्ली से भाई चैतन्य दधीच ने भजनों की वह शानदार प्रस्तुति दी कि मानो पूरा खाटू और उसके प्रेमी कानपुर स्थित नानाराव पार्क आगय हों। चारों ओर जय श्री श्याम जय श्री श्याम के जयकारे गूंजते रहे।
उत्सव स्थल में फरीदाबाद से आये अनन्य श्याम प्रेमी सनी भइया व हरिद्वार से पधारे महामंडलेश्वर 1008 उमा कांत जी सरस्वती जी का भक्तो को आशीर्वाद मिला।
अंत मे बाबा को फूलों की होली,इत्र वर्षा,धमाल, गजरा व  निशान अर्पण करने के पश्चात सभी उपस्थित लोगों ने महा आरती कर के प्रसाद लिया ।
उत्सव में प्रशांत अग्रवाल, धीरज कनोडिया,पुनीत अग्रवाल,मनीष शर्मा,अंकित सुल्तानिया,निखिल रुहिया, नयन अग्रवाल,अमित,अजीत, सचिन व   मंडल के सभी सम्मानित संरक्षक और सदस्य शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision