शावेज़ आलम कि रिपोर्ट
रायपुर। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से चुनाव के दौरान लगातार नक्सली एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं और सुरक्षाकर्मियों व सरकारी अधिकारियों को निशाना बना रहे हैं, ऐसे में चुनाव सफलतापूर्वक कराना प्रशासन के लिए काफी मुश्किल साबित हो रहा है। लेकिन तमाम विषम परिस्थितियों में भी तमाम सुरक्षाकर्मी और अधिकारी अपने फर्ज को पूरा करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 18 सीटों में से नक्सल प्रभावित सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। इनमें से 12 सीटें कोर नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में पड़ती हैं जबकि आधा दर्जन सीटें आंशिक नक्सल प्रभावित राजनांदगांव में हैं। इन 18 विधानसभा सीटों के लिए 4336 मतदान केंद्रों पर करीब 32 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर 192 प्रत्याशियों में से 18 विधायक चुनेंगे। दंतेवाड़ा जिले के कटे कल्याण में मतदान शुरू होते ने नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर दिया। हालांकि इस धमाके में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जिला कलेक्टर ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विस्फोट मतदान केंद्र के पास नहीं हुआ है। नक्सलियों ने ये कायराना करतूत दहशत फैलाने के लिए की है। सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कोंडागांव, केशकाल और मोहला मानपुर में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक जारी रहेगा। वहीं जगदलपुर, चित्रकोट, बस्तर, खुज्जी, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव और खैरागढ़ में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ जो 5 बजे तक जारी रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें