Latest News

बुधवार, 14 नवंबर 2018

नगर अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया विशाल व्यापारी अधिकार यात्रा 2 दिसंबर लखनऊ से शुभारंभ

रिपोटर अरुण जोशी के साथ पप्पू यादव

 उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में विशाल व्यापारी अधिकार यात्रा 2 दिसंबर लखनऊ से शुभारंभ प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड कानपुर के नगर अध्यक्ष जेपी यादव जी द्वारा पत्रकार वार्ता प्रदेश कार्यालय बिरहाना रोड कानपुर में आयोजित हुई उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश आगामी 2 दिसंबर से व्यापारी अधिकारी यात्रा शुरू करने जा रही है यात्रा प्रदेश के सभी जिलों से होकर निकलेगी यात्रा की जानकारी आज नगर अध्यक्ष जेपी यादव ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रदेश के व्यापारियों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें एकजुट भी करना होगा इसके अलावा यात्रा के दौरान व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण की मांग केंद्र व प्रदेश सरकार से की जाएगी जे पी यादव ने बताया कि व्यापारी नेताओं के साथ बैठकर व्यापारी अधिकार यात्रा को सफल बनाने हेतु रणनीति बनाई गई इसके अलावा संगठनात्मक ढांचे पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल ने दिनों दिन अपने कार्यों के आधार पर व्यापारियों के बीच में अपनी जड़ें जमाता जा रहा है संगठन द्वारा  व्यापारियों की प्रमुख, मांगे-1 मंडी शुल्क की समाप्ति - 2 ऑनलाइन शॉपिंग पर रोक लगे-3 जीएसटी के फार्मा की जटिलता दूर हो-4 ब्रांडेड गले को टैक्स फ्री करने की मांग-5  व्यापार आयोग एवं सरकारी समितियों का गठन-6 पेट्रोल डीजल जीएसटी के दायरे में हो - 7 ई वे बिल की सीमा ₹ 200000 से शुरू-8 एफडीआई की समाप्ति हो-9 व्यापारियों की राजनीति में अहम हिस्सेदारी - 10 हस्तनिर्मित पीतल के बर्तनों     को लघु उद्योग का दर्जा हो-11 छोटे और मझोले स्तर के व्यापारियों को सरकार से अधिक से अधिक राहत मिले- 13 महंगाई नियंत्रण के लिए वायदा कारोबार लगे-14 व्यापारी बीमा राशि दोगुना हो-15  जीएसटी को केवल दो टैक्स स्लैब हो-16 व्यापारियों की पेंशन लागू हो-17 सर्राफा व्यापारियों को राहत यह प्रमुख मांगे रही- जे पी यादव नगर अध्यक्ष- आलोक अग्रवाल प्रदेश सचिव- गौरव मिश्रा कार्यालय प्रभारी- विनोद पांडे जिलाध्यक्ष

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision