विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने अरविन्द शुक्ला को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित
कालपी नगरवासियों व ग्रामीण क्षेत्र के अनेक लोगो ने शुक्ल को दी बधाई व उज्जवल भविष्य की कामनाकी।
उरई।उरई में आयोजित जालौन महोत्सव 2018 में हुई बुन्देली लोकगीत प्रतियोगिता मे कालपी (आटा) निवासीन गायक अरविन्द शुक्ला को जिले मे प्रथम स्थान पाने पर उन्हे अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरष्कार देकर सम्मानित किये जाने पर नगर व क्षेत्र के लोगो ने उन्हे बधाई दी है!
उरई के टाउन हाल में आयोजित जालौन महोत्सव मे ग्राम आटा निवासी स्व. गंगाप्रसाद उर्फ मुटल्लम गुरु पत्रकार के पुत्र भजन गायक अरविन्द शुक्ला हाल निवासी इन्दिरा नगर कालपी ने बुन्देली लोकगीत प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त कर कालपी नगर व क्षेत्र का नाम रोशन किया है ! वही अपर जिलाधिकारी प्रमिल सिंह व. अपर पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने उन्हे स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किये जाने पर कालपी के वैद्य पं.योगेन्द्र नरायन शुक्ल, मनोज चतुर्वेदी, सुरेन्द्र सिंह सरसेला, चन्द्र भूषण गुप्ता, दिनेश श्रीवास्तव एड. हरिश्चन्द्र दीक्षित बापू व ज्ञानेन्द्र मिश्रा, राजू पाठक पत्रकार,सन्तोष दुवे प्रधान सन्दी,पत्रकार सेवेन्द्र शुक्ला , शरद शुक्ला , सिध्दन बाबू कुलश्रेष्ठ एड., कालपी बारसंघ अध्यक्ष राम कुमार तिवारी , शशिकान्त सिंह चौहान, कुलदीप शुक्ला ,पत्रकार शरद खन्ना, सपा नेता अजीत सिंह यादव , सभासद अतुल चौहान , भगवानदास खटीक , के अलावा नगर व क्षेत्र के अनेक लोगो ने उन्हे बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ! शुक्ला को सम्मानित किये जाने के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश निरंजन भैया प्रदेश अध्यक्ष जनतादल यू व विशिष्ट अतिथि उरई नगर पालिका अध्यक्ष अनिल वहुगुणा , सारिका आनंद तिवारी , चित्रकार रोहित विनायक , प्रतियोगिता प्रभारी गरिमा पाठक सहित अनेक लोग मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें