Latest News

रविवार, 25 नवंबर 2018

इस कम्पनी मे काम करने वाले 240 कर्मचारियों को हुआ कैंसर जाने कौन सी कम्पनी हैं वों ।#Public statement


शावेज़ आलम की रिपोर्ट


Samsung में काम करने वाले 240 कर्मचारियों को हुआ कैंसर, कंपनी ने किया 1 करोड़ मुआवजे देने का ऐलान….

मोबाइल हैंडसेट निर्माण क्षेत्र में दुनिया की नंबर 1 कंपनी Samsung ने उन तमाम कर्मचारियों और उनके परिवार से माफी मांगी है, जो सैमसंग के सेमी कंडक्टर निर्माण संयंत्र में काम करने के दौरान कैंसर की चपेट में आ गए थे। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने कैंसर की चपेट में आए सभी कर्मचारियों से माफी मांगने के साथ-साथ उन्हें 15 करोड़ वोन(तकरीबन 96 लाख रुपए) देने का फैसला किया है। कंपनी द्वारा माफी मांगने के बाद कर्मचारियों के साथ चल रहा विवाद खत्म हो गया है।

सैमसंग में काम करने वाले कर्मचारियों को कैंसर सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स के सेमीकंडक्टर बनाने वाली फैक्ट्रियों में काम करने वाले 240 कर्मचारियों के कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों की चपेट में आने के बाद कंपनी ने माफी मांगी है। सैमसंग के को-प्रेसिडेंट किम की-नाम ने शुक्रवार को कैंसर की चपेट में आए सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों से माफी मांगते हुए कहा कि हम सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों से बेहद गंभीरता के साथ माफी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि हम सेमी-कंडक्टर और एलसीडी निर्माण संयंत्रों में स्वास्थ्य जोखिमों के प्रबंधन में विफल साबित हुए हैं।

कंपनी ने किया मुआवजे का ऐलान मामला सामने आने के बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया था। जिसके बाद कंपनी ने इसके लिए माफी मांगी। कंपनी ने कैंसर से ग्रसित सभी मजदूरों को 96 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने की घोषणा की है। इस माफी और मुआवजे की घोषणा के साथ ही एक दशक से ज्यादा समय से चल रहा विवाद अब खत्म हो गया है।

240 लोगों कैंसर से ग्रसित दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी सैमसंग के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले कारखाने में काम करने वाले करीब 240 कर्मचारी काम के दौरान ही बीमार पड़ गए। 1984 से जुड़े इस मामले का खुलासा साल 2007 में हुआ। इसमें से करीब 80 की मौत हो गई। ये कर्मचारी 16 तरह के कैंसर से पीड़ित हो गए। कई कर्मचारियों के बच्चों तक ये गंभीर बीमारी पहुंच गई। जिसके बाद कर्मचारियों के कंपनी के खिलाफ अभियान चलाया। मामला कोर्ट तक पहुंच गया। सैमसंग के इस फैसले से दुनियाभर की अन्य कंपनियों पर भी दबाव बढ़ेगा। कंपनियों पर कर्मचारियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने का दबाव बढ़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision