Latest News

शनिवार, 24 नवंबर 2018

25 नवम्बर से पहले सांसद साक्षी महाराज को मिली जान से मारने की धमकी ।#Public statement



डी कंपनी से दी गयी है धमकी 

शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

उन्नाव - उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव से सांसद व फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है ।धमकी उस वक्त मिली है  जिस समय सांसद नवाबगंज स्थिति एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गए थे  । धमकी मिलने के बाद सांसद ने तत्काल जिले के पुलिस अधीक्षक को लिखित तौर से अवगत कराया है ।  आप को बताना चाहते है कि सांसद साक्षी महाराज दो दिन पूर्व कहाँ था कि काशी अयोध्या छोड़ो पहले जामा मस्जिद तोड़ो इसमें राम की मूर्ति निकलेंगी अगर  न निकले तो मुझे फाँसी पर चढ़ा देना  जैसे बयान दिए थे  और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े होने के कारण बाबरी कांड के  भी अभियुक्त है इस समय मंदिर आंदोलन का मुद्दा गरमाया हुआ है  जिसमें  25 नवम्बर को अयोध्या में साधू संतो ने धर्मसभा का आयोजन किया है और सांसद दिन पर दिन बयान देकर राम मंदिर निर्माण की वकालत कर रहे है जिसके कारण सांसद को अक्सर जान से मारने की धमकी मिलती रहती है पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने भी अपनी सरकार के समय सांसद की  सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेड प्लस की सुरक्षा मुआयना करायी थी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision