(पंकज गोविंद) की रिपोर्ट
-मां बेटे संग मिलकर अपनी ही बेटियों से करवाती थी देह व्यापार
-बाहर से भी लड़कियां फलैट में बुलाकर करते थे ग्राहकों को पेश
लुधियाना :थाना दुगरी की पुलिस ने दुगरी सीआरपी कालोनी स्थित एक फलैट में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए संचालिका सहित 7 लड़कियों व चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस इंसपेक्टर गुरबचन सिंह ने बताया कि वह 7 नवंबर को चैकिंग के संबंध में चौक फेस-1 दुगरी में मौजूद थे तो गुप्तचर ने आकर सूचना दी कि आरोपी अमनदीप कौर अपने लडक़े भरत राय के साथ मिलकर अपनी लड़कियों सिमरजीत कौर व तनवीर कौर को अपने फलैट में बाहर से ग्राहको बुलाकर पेश करती है और बाहर से लड़कियां बुलाकर देह व्यापार करती है। सूचना पक्की होने पर रेड करके उपरोक्त आरोपियों अमनदीप कौर, भरत राये, सिरमजीत कौर, तनवीर कौर, सनहा, मनप्रीत कौर, मुस्कान, मंदीप कौर, बलङ्क्षवदर सिंह, आकाश व जसकरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें