Latest News

रविवार, 11 नवंबर 2018

कथित आईबी अफसर पर लगा यौन शोषण का आरोप



कानपुर संवाददाता | कल्याणपुर क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने BJP महिला मोर्चा की नेता के पुत्र और कथित IB अफसर पर शादी का वादा कर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।

युवती ने बताया कि वह लखनऊ में रहकर ई-कॉमर्स का व्यापार करती है | जहां उनकी मुलाकात अपूर्व द्विवेदी पुत्र राकेश द्विवेदी निवासी श्याम नगर कानपुर नगर से हुई जिसने बताया कि वह आईबी में एस.सी.आई.ओ के पद पर कार्यरत है और उसका ऑफिस माल एवेन्यू के पास लखनऊ में है. जान पहचान होने के बाद उन लोगों की आपस में बातचीत होने लगी, इसी बीच अपूर्व ने उसको अपने घर बुलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने शादी का झांसा दिया और उसके बाद लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़ित ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने दशहरे पर अपने घर वालों से बात करने के लिए कहा। 

जब पीड़ितअपनी मां के साथ अपूर्व के घर गई तो वहां अपूर्व के माता पिता ने उसकी मां और उसके साथ मारपीट की तथा गाली गलौज कर घर से भगा दिया। जब इस घटना कि शिकायत उसके परिवार द्वारा श्याम नगर चौकी,कानपुर में की गई तो श्याम नगर चौकी इंचार्ज ने जानकारी दी कि अपूर्व की माता पूनम द्विवेदी महिला मोर्चा बुंदेलखंड कानपुर क्षेत्र की अध्यक्ष हैं और पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करेगी, यह कह कर चौकी इंचार्ज द्वारा उन पर समझौते का दबाव डाला गया।

जब उसने और उसकी मां ने समझौते के लिए मना किया तो उसे चौकी से भगा दिया गया। आरोप है कि अपूर्व की मां पूनम द्विवेदी ने कहा कि यदि शादी करनी है तो एक करोड़ रुपये दहेज देना पड़ेगा नहीं तो अपूर्व को भूल जाओ। पीड़ित ने बताया कि वह मध्यम वर्गीय परिवार से है अपूर्व ने झूठे वादे कर और शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण करके उसकी जिंदगी खराब कर दी और उसके पास अब मौत के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है, इस घटना से लगता है कि उत्तर प्रदेश में योगीराज में अपराध चरम सीमा पर है। 

जहां एक और देश के मुखिया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का नारा देते हैं वहीं उनकी सरकार मैं उनके मंत्री, विधायक और नौकरशाहों पर लगातार यौन शोषण के आरोप लग रहे हैं, जिससे लगता है की सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान केवल ढकोसला बाजी है। जबकि इसके विपरीत आज बेटियां कहीं से भी सुरक्षित नहीं दिख रही हैं।

अपूर्व के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज हो गई है पर देखना है की क्या पीड़ित को न्याय मिलता है या इस रसूख की दीवार के आगे फिर एक गरीब लड़की के न्याय की आवाज को दबा दिया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision