Latest News

रविवार, 18 नवंबर 2018

रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान जैसे नारों से गूंजा शहर

अमित कौशल की रिपोर्ट

कानपुर । रक्तदान को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान हुआ रैली का आयोजन

रक्तदान महादान रक्तदान जीवनदान जैसे नारों से गूंजा शहर

आज 18-11-2018 रविवार को शहर के प्रसिद्ध श्री श्याम जी सखा मंडल ( पंजी )  ने 25 नवम्बर 18, को होने वाले 14 वें श्री श्याम महोत्सव एवं 16 वें विशाल रक्त दान मेले के आयोजन के प्रचार हेतु विशाल दो पहिया वाहन रैली का नगर भर में भ्रमण हुआ और  भ्रमण नानाराव  पार्क ,बिरहाना रोड ,नयागंज, नौघडा,मोती मोहाल,हूलागंज,चौक,मेस्टनरोड, मनीराम बगिया एवं विभिन्न क्षेत्रों
मे लोगों को जागरूक किया गया।

वहीं लोगों को रक्तदान के बारे में बताया गया वही रक्तदान को लेकर लोगों में उपजे भ्रम को भी जानकारी देकर दूर किया वहीं रैली द्वारा लोगों को जागरूक किया गया कि कोई भी 18 साल से ऊपर का व्यक्ति महिला स्वेच्छा से रक्तदान समय-समय पर कर सकते हैं रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है आकस्मिक दुर्घटनाओं मैं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं अधिकतर मामलों में लोगों के परिजनों को तत्काल पता नहीं लग पाता है और जब रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो आप का दिया हुआ रक्त ही किसी को जीवनदान देता है इसलिए रक्तदान आवश्यक है और हर स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है जिससे कि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके


        रैली में मंडल के माननीय संरक्षक गढ़ व पदाधिकारियों ने नेतृत्व किया तथा लोंगो को रक्तदान के प्रति जागरूक किया एवं उनकी रक्तदान के प्रति आशंकाओ/ धारणाओं का समाधान किया गया।
       रैली में माहेश्वरी बाबू लाल जी सारडा, प्रशांत अग्रवाल,धीरज कनोडिया,मनीष शर्मा,निखिल रूहीया,अजीत वर्मा,अमित कौशल व सभी सदस्य एवं क्षेत्रिय   नागरिक रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision