Latest News

बुधवार, 14 नवंबर 2018

बड़ी धूमधाम से मनाया गया ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के जिला कार्यकारिणी अरुण जोशी जी का जन्मदिन



 पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ के वरिष्ठ छायाकार  अरुण जोशी जी का जन्मदिन पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ कार्यालय में पत्रकार साथियों ने केक काटकर जन्मदिन मनाया गया इस दौरान आईरा के जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह , प्रदेश संगठन मंत्री मो नदीम , श्रेया न्यूज के संपादक राज शर्मा पंजाब केसरी के छायाकार स्वप्निल तिवारी खुलासा टीवी के रिपोर्टर पप्पू यादव एवं जीवन सुरक्षा टाइम के संपादक अब्दुल बारिक भाई व्यपार मंडल नगर अध्यक्ष जेपी यादव , नगर सचिव व्यापार मंडल दीपक गुप्ता , वासिफ , सागर अवस्थी अभिषेक यादव , अधिवक्ता प्रभात वर्मा , कैमरामैन विशाल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे*

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision