Latest News

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

जालौन महोत्सव को यादगार बनाने के लिए रणनीति तैयार।



उरई।जिलाधिकारी जालौन डा० मन्नान अख्तर के दिशानिर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व प्रमिल कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल की उपस्थिति में जालौन महोत्सव को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में बैठक संपन्न हुई।
 बैठक में जालौन महोत्सव के उद्घाटन एवं होने वाले अन्य कार्यक्रमों व विधाओं पर गहनता से चर्चा की गई।जिसमें बुन्देली भाषा, वेषभूषा, बुन्देली ब्यंजन, मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, दिवारी नृत्य, संगीत कम्पिटीशन, डाग शो,हार्स शो,ब्यूटी कान्टेस्ट, ऐन्टीक वस्तुओं का प्रदर्शन, कवि सम्मेलन, स्थानीय/राष्ट्रीय कैम्प फायर,फाग,बेवी शो, डांस नाइट, संगीत संध्या, बुन्देली लोक चित्रांकन आदि कार्यक्रम कराए जाने हैं।अपर जिलाधिकारी ने बताया कि 25 नवंबर को महोत्सव का उद्घाटन आयुक्त झांसी के द्वारा सायं 5 बजे टाउन हॉल उरई मे किया जाएगा।महोत्सव को हर्षोल्लास/उत्साह पूर्वक मनाए जाने हेतु पूरे शहर में रैलियां/झांकियां निकाली जाएंगी।जो सायं 3 बजे से प्रारम्भ होकर 5 बजे तक टाउन हॉल जी आई सी उरई के प्रांगण में उद्घाटन स्थल पर पहुंचेगी।झाकियां कोंच,कालपी, जालौन जगम्मनपुर, एट से आऐंगी और पूरे शहर का भ्रमण करते हुए टाउन हॉल पहुंचेगी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन के आदेशों के क्रम में बेसिक शिक्षा द्वारा बाइक रैली का भी आयोजन किया जाएगा।जो जालौन महोत्सव का प्रचार प्रसार करते हुए सायं 4 बजे टाउन हॉल पहुंचेगी।इस अवसर पर मुकेश उदैनिया, डा०राकेश निरंजन आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision