Latest News

शनिवार, 17 नवंबर 2018

सांसद साक्षी महाराज ने कमल सन्देश  बाइक रैली के दौरान कराया अपनी ताकत का एहसास 



सांसद की उपस्थित में हज़ारों दोपहिया वाहन निकले सड़को पर 

उन्नाव :- आगामी लोकसभा चुनाव होने में अभी कुछ दिन बाक़ी है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनाव की  अभी से तैयारी  शुरू कर दी है भाजपा का संगठन आगामी लोकसभा चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होना देना चाहता है इसलिए संगठन को मजबूती देने के लिए दिन पर दिन नये कार्यक्रमो का आयोजन कर के   संगठन को एक नई दिशा देने में लगा हुआ है । आज संगठन के निर्देश पर अधिकतम जिलों में कमल सन्देश बाइक रैली का आयोजन किया गया है जिसमें उन्नाव जिले में सांसद डॉ स्वामी साक्षी महाराज ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर   रवाना किया सांसद को देखकर हज़ारों युवा जोश  से गदगद  दिखे हज़ारों की भीड़ ला कर  सांसद ने अपनी ताकत का एहसास कराया और सांसद ने अपने तमाम विरोधियो को करारा जवाब दे दिया जिसमें कुछ दिन पूर्व कुछ लोग सांसद के प्रति भ्रम फैला कर जनता को गुमराह करने की  कोशिश  कर रहे थे जिसके कारण सांसद को मीडिया के सामने आ कर कहना पड़ा था कि जब तक राजनीति में सक्रिय रहूँगा तब तक उन्नाव से ही राजनीति करूँगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision