पैगम्बर ए इस्लाम मुख्तार ए कायनात हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शराब की दुकानें बंद करने की इसी साल एलान मोदी जी योगी जी से करने मांग को लेकर बेगमपुरवा ईदगाह मैदान मे ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अगुवाई मे मानव श्रृंखला बनाई।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी/मेम्बर व उलेमा भी मानव श्रृंखला मे शामिल हुए वो हाथो मे तख्तियां लिये थे जिन पर ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करों, मुख्यमंत्री योगी जी दुकानें बंद करने का आदेश दे, मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल रखें, भारत सरकार शराब की दुकानें बंद करने का निर्देश दे, मोदी शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दे, मोदी-योगी जी शराब की दुकानें बंद करने की पहल करें, जायज़ मांग पर अमल करें, भारत सरकार व प्रदेश सरकार शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दे आदि नारे लिखे हुए थे।
सैकड़ों की संख्या मे लोग शराब की दुकानें बंद करों बंद करों, मोदी योगी जी दुकानें बंद करने का आदेश दो, मुसलमानों की भावनाओं का ख्याल करों, सरकार की आमद मरहबा, जायज़ मांग पर अमल करों, योगी जी शराब की दुकानें बंद करने का आदेश दे आदि ज़ोरदार नारे भी लगाकर से पैगम्बर ए इस्लाम मुख्तार ए कायनात हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मदी मुस्तफा (स०अ०व०) की यौम ए विलादत के दिन शराब की दुकानें बंद करने की मांग कर रहे थे।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि जुलूस ए मोहम्मदी एशिया का सबसे बड़ा जुलूस माना जाता है उसे वर्ल्ड रिकॉर्ड मे शामिल करने की कोशिश लगातार हो रही है उस शराब पर पाबंदी लगाना ज़रुरी है जिससे पूरे मुल्क मे सूबे से नशा शराब के खिलाफ अच्छा पैगाम जाए। इस्लाम मे हर नशा करने वाली व अक्ल मे कमी करने वाली चीज़ों को हराम कहा गया है। पैगम्बर ए इस्लाम ने कहा है कि अल्लाह ने तीन शख्स ऐसे है जिन पर जन्नत हराम कर दी है उनमेँ पहला शख्स शराब नशा करने वाला है। शराब की दुकानें बंद कराने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी को ज्ञापन देकर ग्रुप ने शराब की दुकानें बंद करने की मांग की थी इस पर प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक कल्याण व वक्फ को रिपोर्ट देने को कहा गया था लेकिन कोई अमल उस पर अभी तक नही हुआ। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम कई सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से भेजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नाम उ०प्र० के कैबिनेट मंत्री जनाब सत्यदेव पचौरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार जनाब श्रीप्रकाश जायसवाल साहब के माध्यम से भेजा जा चुके है लेकिन उस पर उ०प्र० शासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया जिसकों लेकर मुसलमानों मे केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नाराज़गी भी है। मोहम्मदी यूथ ग्रुप व देश/प्रदेश की आवाम केंद्र की मोदी व राज्य की योगी सरकार से इसी साल ईद मिलादुन्नबी के दिन शराब की दुकानें बंद करने का आदेश देने की घोषणा करने की मांग करती है।
मानव श्रंखला मे *इखलाक अहमद डेविड, शकील अब्बा, कुतुबुद्दीन खान, नियाज़ उस्मानी, मोहम्मद आज़म, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, शाहबुद्दीन, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद इस्लाम खान, सरताज अली नईम शेरु, सैय्यद शाबान, अब्दुल रहमान, फाजिल चिश्ती, मोहम्मद शादाब, एहसान खान, मोहम्मद रईस, शाह मोहम्मद, छोटू अहमद, अली शान, सूफी समद, सोनू उस्ताद, चाँद कादरी, मोहम्मद शहनवाज़, अबरार सलमानी, शहनवाज़, ईदुल हसन, असद सफी, मोहम्मद आलम, इरफान अशरफी, वसी मामा, एहतिशाम अंसारी, मोहम्मद आकिब इमरान रेडीमेड* आदि सैकड़ों लोग थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें