Latest News

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

जिलाधिकारी मन्नान अख्तर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न !


बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
समाधान दिवस में निम्न विभागो से सम्बंधित 167
शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा चार का हुआ मौके पर निस्तारण !

जिलाधिकारी ने कदौरा मे ट्रक दुर्घटना मरे तीन लोगो के आश्रित महिला को तीन लाख रुपये आर्थिक सहायता के रुप मे दिये !


कालपी ( जालौन ) तहसील सभागार मे जिलाधिकारी ड़ा.मन्नान अख्तर की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक ड़ा.अरविन्द चतुर्वेदी की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में निम्न बिभागो से सम्वन्धित
 167 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर चार  प्रार्थना पत्रों का हुआ निस्तारण ! उन्होने सभी विभागीय अधिकारियो को समय सीमा मे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है !
   जिलाधिकारी ड़ा.मन्नान अख्तर की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नगर में वनी कांशीराम गरीव आवासीय कालौनी मे रहने बाली एक सैकडा महिलाओ ने प्रार्थना पत्र देकर कालौनी में पानी व विजली की समस्या वतायी तथा निराकरण की मॉग की है ! ग्राम शेखपुर गुढा निवासी रामबाबू निषाद ने नलकूप संख्या 110 मे बिछायी गयी पाइप लाइन में पानी छोड़े जाने की मॉग की है ! ग्राम छौंक निवासी लक्ष्मी ने प्रार्थना पत्र देकर गॉव के नलकूप संख्या 257 के ट्रांस फार्मर से निकाले गये तेल की जॉच कराये जाने की मॉग की है ! ग्राम मरगाया के किसान विनोद द्विवेदी ने हरचनपुर मे खाद पंहुचाये जाने की मॉग की है ! नगर के मुहल्ला मिर्जामण्डी की सभासद शहरु निशा ने जुलहटी रोड मस्जिद के आगे रोड पर मुहल्ले के लोगो ने  अतिक्रमण कर लिया है हटाये जाने की मॉग की है ! ग्राम रामपुर निवासी शिवराम ने प्रार्थना पत्र देकर चकवन्दी मे विचाराधीन मुकद्दमे के वाद गॉव के लोगों द्वारा खेत की जुताई किये पर रोक लगाये जाने की मॉग सहित निम्न बिभागो से सम्वन्धित 167 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा 4 का मौके निस्तारण हुआ ! बही *जिलाधिकारी ने कदौरा में गत दिनों ट्रक की चपेट मे आने से तीन लोगो की मौत हो गयी थी कदौरा थाने के कोतवाल कामता प्रसाद द्वारा जुटायी गयी तीन लाख रुपये की धनराशि मृतक रहीस की पत्नी मुहम्दी को आर्थिक सहायता के रुप में प्रदान किये* ! उन्होने सभी विभागीय अधिकारियो को आये प्रार्थना पत्रों का समय सीमा मे निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है !
      समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला, आरके तिवारी उपकृषि निदेशक,वीके राय अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण, तनवीर सिंह विद्युत अधिशाषी अभियन्ता, सीओ सुवोध गौतम, महेश शर्मा व सर्वेश कठेरिया खण्ड शिक्षाधिकारी,नगर पालिका के ईओ सुशील दोहरे, तहसीलदार सालिकराम        अजितेजकुमार खण्ड विकाश अधिकारी कदौरा सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे !
------------फोटो - जिलाधिकारी शिकायत सुनते हुए !
२- जिलाधिकारी आर्थिक सहायता देते हुए !
३- कालौनी की महिलाये समस्या वताती हुई !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision