विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की।
उरई।जनपद जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर मे दो दिन पूर्व खेत में पानी लगाते समय पाइप बदलने के विवाद में मालिक द्वारा मजदूर की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई थी हत्या करने के बाद अभियुक्त फरार हो गया था।जो पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा था।
इस संबंध में मृतक के भाई शिवचरन ने आटा थाने में तहरीर देकर अपने भाई गोपीचरन पुत्र स्व० सीताराम कोरी निवासी हैदलपुर की गांव के ही गुल्लू पुत्र हनुमन्त सिंह ठाकुर ने पानी लगाते समय पाइप लाइन बदलने को लेकर कहा सुनी मे कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी।जिसके आधार पर आटा थाना में मु अ संख्या226/18 धारा302 आईपीसी व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी ने घटना के सफल अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ कालपी सुबोध गौतम के नेतृत्व में थानाध्यक्ष आटा आनंद कुमार सिंह को लगाया गया था।
दिनांक22/11/18 को अभियोग मे वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित ठिकानों पर दविस दी जा रही थी।तभी मुखबिर से सूचना मिली कि गोपीचरन की हत्या करने वाला गुल्लू सिंह उकासा के जंगल में छिपा है यदि जल्दी करें तो पकड़ा जा सकता है।इस सूचना पर विश्वास कर आटा थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार, रामचन्द्र, हे०कां०विनोद कुमार, कां०विकास कुमार, शैलेन्द्र सिंह, उदयभान सिंह के साथ मुखबिर के बताए स्थान पर जंगल में घेराबंदी कर नदी के कगार पर शीशम के पेड़ के नीचे से अभियुक्त गुल्लू सिंह को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि साहब जिस कुल्हाड़ी से मैंने गोपीचरन की हत्या की थी वह मैंने गांव के ही रामकुमार के खेत के पास झाडिय़ों मे छुपा दी है।अभियुक्त की निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी ने अडतालीस घंटे के भीतर अभियुक्त को मय आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार करने वाली टीम को दस हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें