Latest News

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

पत्नी के अवैध संबंध  के चलते पती ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट डाला




वीरेंद्र शर्मा के साथ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
पत्नी के अवैध संबंध
के चलते पती ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट डाला

पुलिश ने इससे पहले भी नही की थी कोई सुनवाई
अगर पुलिश थोड़ी सी कायवाही कर देती तो न होता कोई हादसा


अर्मापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक एक महिला की हुई हत्या हत्या करने वाला उसका पति
पति का नाम संतोष निषाद है उनके दो बेटी एक बेटा है ।
 बेटी का नाम  नंदिनी लाडो है और बेटे का नाम कृष्णा है।  पत्नी का नाम गुड़िया निषाद है। इनकी शादी के 10 साल हुए थे। पति ने अपने पड़ोसी के साथ अपनी पत्नी को गलत काम करते हुए देखा इसलिए उन्होंने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी
और घटनास्थल पर  ही पत्नी की मौत हो गयी
मौके पे अर्मापुर स्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची है। बाकी खबर रिपोट के बाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision