वीरेंद्र शर्मा के साथ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
पत्नी के अवैध संबंधके चलते पती ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काट डाला
पुलिश ने इससे पहले भी नही की थी कोई सुनवाई
अगर पुलिश थोड़ी सी कायवाही कर देती तो न होता कोई हादसा
अर्मापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज दिनांक एक महिला की हुई हत्या हत्या करने वाला उसका पति
पति का नाम संतोष निषाद है उनके दो बेटी एक बेटा है ।
बेटी का नाम नंदिनी लाडो है और बेटे का नाम कृष्णा है। पत्नी का नाम गुड़िया निषाद है। इनकी शादी के 10 साल हुए थे। पति ने अपने पड़ोसी के साथ अपनी पत्नी को गलत काम करते हुए देखा इसलिए उन्होंने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी
और घटनास्थल पर ही पत्नी की मौत हो गयी
मौके पे अर्मापुर स्पेक्टर और फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची है। बाकी खबर रिपोट के बाद
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें