कानपुर:- अचानक बोला गया कि चँदारी रेलवे स्टेशन में रेल हादसा हुआ है जिस कारण सभी थानों की फोर्स एडीजी, आईजी जिलाधिकरी ,एसपी पूर्वी, एसपी पश्चिमी, अपर जिलाधिकारी नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत सभी थानों का फोर्स चन्दारी स्टेशन 10 मिनटों पर पहुचा जहाँ पता चला कि ये केवल एक मॉक डील थी ताकि कभी भी कोई बड़ा हादसा हुआ तो कितनी देरी से सहायता उन तक पहुचेगी जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने बताया कि समस्त सरकारी अस्पतालों के बेड रिजर्व किये गये ठेस साथ ही समस्त प्राइवेट नर्सिंग होमो को भी एलर्ट रहने के दिये गए निर्देश ताकि कोई वही रेल हादसा भी होता है तो सहायता पहुच सके ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें