रजत श्री फाउंडेशन के तत्वाधान में सेमी फिनाले से54 प्रतिभागियों ने भाग लिया इसमें 17 सोलो डांस प्रतिभागी जूनियर एवं सीनियर ने भाग लिया 10 ड्यूड सोंग वह 10 ग्रुप डांस ने भाग लिया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तीनों श्रेणियों, को क्रमशः25000/-15000/-10000/- रुपए की नगद राशि पुरस्कार स्वरूप सभी को प्रदान की गई ग्रैंड फिनाले में हजारों की संख्या में आए हुए अतिथियों ने प्रतिभागियों अंदर देखकर जोरदार तालियों से स्वागत किया प्रतिभागियों ने आए हुए अतिथियों का मनमोहन कर दिया कानपुर शहर में पहली बार इतना बड़ा ग्रैंड फिनाले देखने को मिला राजेश्री फाउंडेशन परिवार के अध्यक्ष अरविंद सिंह जी ने सभी आए हुए अतिथियों व मुख्य अतिथियों का कोर्ट कोर्ट आभार व धन्यवाद किया व कहा, कानपुर की प्रतिभाओं को खोज कर उनको बड़ा मंच देने का प्रयास हमेशा रहेगा महामंत्री दीप्ति सिंह ने बताया कि सैनी फिनाले से आए हुए चयनित 54 प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था मैं सभी नगर वासियों को एवं प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देती हूं डांस कानपुर डांस हुनर ही विनर प्रतियोगिता का जजमेंट करने व सफल बनाने के लिए मुंबई से आई हुई सुप्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन जी सुप्रसिद्ध एक्टर तुषार कपूर जी एवं कानपुर में पहली बार बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज, खान जी एवं प्रिया सिंह जी ने उचित निर्णय देकर बच्चों को उत्साहित कर भविष्य में और अच्छा करने के लिए कहा एवं सभी को धन्यवाद दिया है कार्यक्रम संयोजक मनीष वर्मा ने बताया कि अरविंद सिंह अध्यक्ष दीप्ति सिंह महामंत्री प्रकाश शुक्ला उपाध्यक्ष भावना अदलखा कोषाध्यक्ष प्रीति सिंह सह कोषाध्यक्ष नेहा जयसवाल संगठन मंत्री विनोद सिंह सह महामंत्री अतुल सिंह सनावर मोहित शुक्ला सह संगठन मंत्री एवं समिति के सदस्य ख्वाहिश सिंगर करिश्मा तोहार अनुष्का सिंगर अंजली शर्मा पूनम वर्मा वासु सिंगर विपिन पटेल ब्लू बाजपेई विशाल कनौजिया एवं रमेश पांडे का विशेष सहयोग रहा- रिपोर्टर अरुण जोशी पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें