क्या रे अजब कहानी
जिंदगी तो आनी जानी
कई बार ये हादसा होता चला आ रहा है रेल मंत्री किसी के ऊपर अपना ब्लेम लगाकर खुद को बचाने में लगे रहते हैं
क्या कभी भी इनपे कोई कार्यवाही नही होगी अरे मंत्री जी तो मंत्री है भईया जरा मंत्री से बचकर रहना वरना ये तो गरीबो का जीना ही दूबर कर देंगे
मालगाड़ी ट्रेन से टकराया डम्फर व वैन
ट्रैन की टक्कर से डम्फर व वैन के उड़े फरख्च्चे
उन्नाव से कानपुर जा रही थी डीजल गाड़ी, मचा अफरा तफरी का माहौल, उन्नाव के सहजनी क्रासिंग का मामला।
सहजनी रेलवे क्रॉसिंग पर डम्फर, वैन व मालगाड़ी की भिड़ंत से हुआ भीषण हादसातीन लोग गंभीर रूप से घायल,
घायलों को एंबुलेंस द्वारा पहुंचाया गया उन्नाव जिला अस्पताल
डम्फर व वेन के उड़े परखच्चे गैलन मालगाड़ी का इंजन भी हुआ क्षतिग्रस्त।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें