० दीपावली पर्व पर गरीबों के दरबाजे पहुंच कर खुशियां बांटी
उरई (जालौन)। दीपावली के त्योहार के पहले जनपद की जानी मानी पहिचान संस्था एवं अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के मुहल्ला लहारियां पुरवा, बघोरा, नया रामनगर उरई में समाजसेवी के नाम से पहचान वनाने वाले यूसुफ अंसारी अलमारी वाले के सहयोग लेकर ब्राह्मण महा सभा एवं परशुराम सेना के झाँसी मण्डल अध्यक्ष पं सचिन दीक्षित सरसई ने समाजसेवी यूसुफ अंसारी के नेतृत्व में दीपावली के एक दिन पहले गरीबों के दरबाजो पर पहुंच कर दीपक वितरण एवं प्रसाद,मिष्ठान वितरण कर उन्हें खुशियां बाँटने का काम किया गया। इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा (रा) के राष्ट्रीय सचिव पं विशम्भर नारायण तिवारी एवं समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने संयुक्त रूप से कहा कि धर्म जाति को भूल कर गरीबो को गले लगा कर उनके दर्द को बाँटकर खुशियां देना सबसे बड़ा कर्म हैं पं सचिन दीक्षित सरसई ने कहा कि हम सब अब किसी भी राजनैतिक दल की कठपुतली नही बनेगे बल्कि आपने आपसी सौहार्द तथा देश मे अमन शांति कायम रखने का संकल्प लेते हैं
यूसुफ अंसारी व विशम्भर नारायण तिवारी ने कहा कि जाति धर्म से हट कर केवल गरीबों और अमीरों को ध्यान में रखकर आरक्षण केवल गरीबों को मिलना चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म जाति का क्यों न हो उसे उसका हक मिलना चाहिए।
इस मौके पर परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष पं अपूर्व मिश्रा, सौरभ दीक्षित, राज शुक्ला, हरषित दीक्षित, शिवम पाठक ,शिवम दुबे सिहारी,इसके अलावा समाजसेवी एवं संस्था के उपाध्यक्ष यूसुफ अंसारी के सहयोग में प्रमुख रूप से पहचान संस्था के पदाधिकारी शफीकुर्रहमान (जिला अध्यक्ष),गिरधर खरे,विनोद गौतम,कृपालु पवन लालू ,पवन गुप्ता, हलीम अंसारी,मुस्तकीम बाबा ,नासिर अंसारी,यामीन अंसारी(ठेकेदार),आशिफ अंसारी(आलमारी वाले),आलिम अंसारी, शोएब अंसारी, विद्युत कर्मचारी मोर्चा संगठन के प्रदेश महामंत्री आई. ए. अंसारी (शब्बू भाई) आदि संयुरूप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें