वीरेंद्र शर्मा की रिपोर्ट
कैसे संभलेगा पनकी थाना
आये दिन अपराध चरण सीमा पे बढ़ता जा रहा है वाह वाह पुलिस वाले भईया वह वह क्या बात है
पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत त्रिपाठी गेस्ट हाउस बी ब्लॉक में बदमाशों ने बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या की।
अपराध नही रुकेगा
सूत्रों की माने तो पनकी इस्पेक्टर तो अपने रम में ही रहते है कभी भी किसी को मिलना हो या पब्लिक शिकायत करनी हो या अपनी समस्या बतानी हो तो इस्पेक्टर साहब नही हैं कुछ 2 या 3 बार पूछ तो तो मुंसियाने में तो तूफान मच जाता है बोला जाता है कि कितनी बार बताया कि इस्पेक्टर साहब नही है क्या तुम्हें सुनाई नही देता हैं
बेचारा पीड़ित इंतजार करता रहता हैं कि साहब आ रहे है हमारा काम हो जायेगा मगर साहब तो साहब हैं क्या कहना साहब
यहाँ तक ये भी नही पनकी मंदिर में भी इस्पेक्टर साहब का कहर कुछ कम नही है जिनसे पनकीे महन्त जी भी कुछ खुश नही
बीते दिनों की बात है इस्पेक्टर की ही हरकतों की वजह से पनकी महन्त जी आत्म दाह करने की सोची थी लेकिन मौके पे मौजूद co कल्यानपुर में पूरे मामले को बखूबी और बड़े सूझ बूझ से निपटाया था और कार्य को आगे बढ़ाया कैसे संभलेगा पनकी थाना
आये दिन अपराध चरण सीमा पे बढ़ता जा रहा है वाह वाह पुलिस वाले भईया वह वह क्या बात है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें