Latest News

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

कैस्‍को पर लगा वसूली के लिये गुण्‍डे भेजने का आरोप

कानपुर 30 नवम्‍बर 2018. कानपुर को बिजली सप्‍लाई करने वाले KESCO ने इन दिनों अपने उपभोक्‍ताओं से महाजनों की तर्ज पर गुण्‍डे भेज कर बकाये बिल की वसूली करवानी शुरू कर दी है। ताजा मामला रायपुरवा इलाके का है, यहां इन्‍द्रजीत सिंह का बीते करीब 4 माह से स्‍वास्‍थ बेहद खराब होने के कारण वे अपने घर का बिजली का बिल जमा नहीं कर पाये थे। आज उनके घर पर बिजली विभाग का नाम लेकर 4 अज्ञात लोग जबरन घुस आये और बकाया बिजली का बिल मांगने के नाम पर घर की महिलाओं से अभद्रता एवं गाली गलौज करने लगे। 

इन्‍द्रजीत के मौके पर आ जाने और परिचय पत्र मांगने पर उक्‍त चारों इन्‍द्रजीत को गालियां बकते हुये उससे मारपीट करने लगे। इलाकाई लोगों के बीच बचाव कराने पर किसी प्रकार उसकी उक्‍त दबंगों से रक्षा हो सकी। इन्‍द्रजीत ने घटना की सूचना अफीमकोठी सब स्‍टेशन के एसडीओ को दी पर एसडीओ धर्मेन्‍द्र सक्‍सेना उल्‍टा इन्‍द्रजीत पर ही बिगड़ गये और बेहद अपमानजनक तरीके से इन्‍द्रजीत के साथ गाली गलौज करने लगे और धमकियां देने लगे। इन्‍द्रजीत ने बताया कि एसडीओ उससे कहने लगे कि तुम मेरा क्‍या उखाड़ लोगे ? जो करते बने कर लेना,  मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है। 

इन्‍द्रजीत का कहना है कि क्‍या उपभोक्‍ता के साथ क्‍या इसी तरह का व्‍यवहार होता है। कैस्‍को के कर्मचारी वसूली एजेन्‍ट की तर्ज पर घर में घुस कर दबंगई करते हैं और कैस्‍को के सहायक इंजीनियर माफिया डान की भाषा शैली में ग्राहकों को धमकाते हैं। इन्‍द्रजीत ने यह भी कहा कि वो बिजली का बिल नियमित भरता रहा है और इस बार का बिल भी मैं तत्‍काल भरने को तैयार है। पर यदि किसी कारण वो बिल भरने में देर कर दे, तो क्‍या कैस्‍को गुण्‍डे भेज कर वसूली करवायेगा। कैस्‍को कर्मियों के इस अपमानजनक व्‍यवहार से इन्‍द्रजीत बेहद व्‍यथित है और उसने दोषियों के खिलाफ जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई है।

1 टिप्पणी:


Created By :- KT Vision