शावेज़ आलम कि रिपोर्ट
(कानपुर ) 19 नवम्बर NCC यानी राष्ट्रीय सैनिक छात्र दल .NCC निरक्षण कें दौरान वार्षिक शिविर मे आयोजित गतिविधियो कें विषय मे कर्नल एस कें गुप्ता एवं मेजर इन्दु मिश्रा ने कैम्प कि विभिन्न गतिविधियो कें बारे मे मानचित्र कें माध्यम से पूर्ण गतिविधियो कि जानकारीं मेजर जरनल ए के सापरा को दी मेजर जरनल ए के सापरा ने कैम्प मे होने वाली अनेक गतिविधियो जैसे मैप रीडिंग, फील्ड क्रफट, वेपन ट्रेनिंग, हेल्थ एंड हाइजीन आदि सैन्य कक्षाओ का निरक्षण किया एंव NCC कैडेट से वार्तालाप कर कक्षाओ मे चल रहें विषयों के बारे मे प्रश्न पूछ l इस दस दिन के वार्षिक शिविर मे 450 NCC कैडेट विभिन्य जिलो कानपुर, उन्नाव, झांसी, उरई, के कैडेट्स शामिल हुवे, जिन्हे सैन्य विषयो के अतरिक्त पीO टीO, योग, ट्रैफिक कंट्रोल, फ़ायर फाइटिंग लीडरशिप वीयक्ती विकाश कि व्याख्यान कक्षाए आयोजित कराई जा रहीं हैं मेजर जरनल ए के सापरा ने अपने सम्बोधन मे कैडेट को शस्त्र सेनाओ मे कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया
NCC का एक ही सिद्धांत एकता औऱ अनुशासन
NCC का मुख्य कार्य स्कूल औऱ कालेज मे विध्यार्थियो को सैनिक परीक्षण देना हैं जिसका उद्देश्य देश कि युवा पीढ़ी मे देश के प्रति राष्ट्रप्रेम कि भावना को उत्पन्न करना हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें