विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट ।.
जालौन । दलित महिला के साथ लूटपाट के बाद अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या किये जाने से समूचा इलाका थर्राया ।। प्राप्त जानकारी के अनुसार छिरिया सलेमपुर में रहने वाली 45 वर्षीय दलित महिला रामवती दोहरे पत्नी काशी प्रसाद दोहरे के घर पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने के पायल आदि सामान लूटपाट करने के बाद महिला की धारदार हथियार से गर्दन पर बार करके हत्या कर दी गई हैं सूचना मिलने के बाद जालौन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुचे। और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इस बीच पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी और अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संभवत यह हत्या पैसे के लेनदेन की वजह से भी हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें