अरुण जोशी रिपोर्टर - कानपुर अपराधी के खिलाफ चली खबर पर पत्रकार के ऊपर किया हमला पीड़ित पत्रकार अब्दुल बारिक पुत्र श्री अब्दुल खालिद निवासी 1150 /18 मछरिया थाना नौबस्ता प्रार्थी पेशे से पत्रकार है और दैनिक जीवन सुरक्षा टाइम में कानपुर मंडल ब्यूरो प्रभारी के पद पर कार्यरत है आज दिनांक 5 नवंबर 2018 को दोपहर करीब 12:00 बजे नौबस्ता क्षेत्र स्थित रमजानी चौराहे पर खड़ा था तभी वहां पर इलाकाई दबंग इमरान टैंकर अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आया और उसने प्रार्थी को अखबार में छपी किसी खबर को लेकर गालियां देना प्रारंभ कर दिया विरोध करने पर उसने प्रार्थी के साथ धक्का-मुक्की एवं मारपीट की मारपीट में प्रार्थी का कैमरा टूट गया एवं प्रार्थी के पेट हाथ एवं पैर में चोट आ गई प्रार्थी के शोर मचाने पर इलाकाई लोगों के आ जाने के कारण उक्त आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें