Latest News

गुरुवार, 1 नवंबर 2018

यातायात नियमों की अनदेखी कर हम स्वयं अपने दुश्मन बनकर आत्म हन्ता बन जाते हैं। एसपी#Public statement




विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:

 उरई ।1 नवम्बर से प्रारम्भ हो रहे यातायात माह के कालपी स्टैंड पर गरिमापूर्ण कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने सड़क पर चलने वाले सभी नागरिकों से यातायात नियमों के पालन करने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि भारत में हत्याओं से ज्यादा दुर्घटनाओं में मृत्यु होती हैं जो चिंता का विषय है। सामान्य तौर पर हम यातायात नियमों की अनदेखी कर स्वयं अपने दुश्मन बनकर आत्म हन्ता बन जाते हैं। उन्होंने महिलाओं का आवाह्न किया कि वह अपने परिवार के सदस्यों को हैलमेट पहनने, रेस ड्राइविंग न करने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने के लिए पहल करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने आयोजकों से अपील की कि यातायात नियमों की होर्डिंग में प्रतिभागी बच्चों के चित्र लगाऐं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एएसपी एस एन तिवारी ने लोगों को यातायात नियमों के लिये जागरूक करने पर बल दिया। उन्होंने वहाँ उपस्थित बच्चों को शपथ दिलाई कि वह अपने परिवार के सदस्यों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में स्वयमसेवी संस्थाओं, विद्यालय के बच्चों, ट्रक आपरेटरो ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के समापन पर सीओ यातायात संतोष कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision