शावेज़ आलम कि रिपोर्ट :
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला गया था. जिसमें शानदार परफॉर्मेंस के लिए रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था
अगर आप क्रिकेट या कोई भी खेल देखते हैं तो पता होगा कि अच्छा खेलने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा जाता है. उसे बड़ा सा चेक दिया जाता है. जिसके साथ वो फोटो क्लिक कराता है. हमें ये भी पता है कि खिलाड़ी वो बड़ा चेक लेकर बैंक पैसे निकालने नहीं जाता. वो एक चेक का रेप्लिका होता है. तो आखिर वो बड़ा चेक जाता कहां है? शायद कचरे के डब्बे में... केरल के तिरुवनंतपुरम के एनजीओ Prakruthi ने जो फोटो पोस्ट की है. उसको देखकर तो यही लगता है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा वनडे केरल के तिरुवनंतपुरम में खेला गया था. जिसमें शानदार परफॉर्मेंस के लिए रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था. timesofindia की खबर के मुताबिक, जिस शख्स ने चेक को हाथ में थामा हुआ है वो तिरुवनंतपुरम कॉर्परेशन के सैनिटरी वर्कर जयन हैं. मैच के बाद जब वो सफाई करने स्टेडियम पहुंचे तो उनको कूड़े में ये अवॉर्ड मिला. ये प्लासटिक का चेक खिलाड़ी को दिया जाता है और ब्रांडिंग के लिए इसके साथ फोटो भी क्लिक कराई जाती है. जिसके बाद इसकी ऐसी हालत होती है
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टेस्ट और 5 वनडे मैच की सीरीज खेली गई थी. जिसे भारत ने आसानी से जीत लिया था. टी-20 में भी भारत ने वेस्टइंडीज से सीरीज जीत ली है. लेकिन इस तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया है. इस एनजीओ ने BCCI से रिक्वेस्ट की है कि वो प्लास्टिक के चेक की जगह पर्यावरण के अनुकूल अवॉर्ड दें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें