Latest News

सोमवार, 5 नवंबर 2018

अब शासकीय भुगतान ई-कुबेर के माध्यम से किए जाऐंगे। वरिष्ठ कोषाधिकारी।#Public statement

विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

 उरई ।जिलाधिकारी जालौन डा मन्नान अख्तर की अध्यक्षता में हुई बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुर्वेदी ने शासकीय भुगतान की ई-कुबेर पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि अब शासकीय भुगतान स्टेट बैंक के ऑन लाइन साफ्टवेयर से न होकर भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लाभार्थी के खाते में किए जाऐंगे। किसी भी प्रकार का ड्राफ्ट या चैक जारी नहीं किया जाएगा। ट्रान्जेक्शन असफल होने की स्थिति में इसकी धन राशि प्रदेश सरकार के खाते में तत्काल वापस आ जाएगी। जनपद के समस्त आहरण वितरण अधिकारियों द्वारा की गई जिज्ञासा का समाधान वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा किया जाएगा।. जिलाधिकारी डॉ मन्नान अख्तर द्वारा ई-कुबेर प्रणाली में तीव्रता से भुगतान के लिए जिले के समस्त आहरण वितरण से बेनिफिसरी डेटा की शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी विभागों के नई पेंशन योजना से आच्छादित सभी विभागों के कर्मचारियों के प्रान नंबर आवंटित एवं उनमें कटौती सुनिश्चित करने की कार्यवाही इस माह के अंत तक अवश्य पूर्ण कर ली जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी पी के सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अवधेश बहादुर सिंह सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision