विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
स्थानीय लोग वर्षो से दे रहे है टूटी रैलिंग सही कराने का प्रार्थना
कोंच(जालौन)-नगर से सटे ग्राम घुसिया की नहर के पुल की जिस टूटी रैलिंग से गिरकर मंगलवार को दो कार सवारो की मौत पानी में डूबने से हुई उस रैलिंग की मरम्मत कराने के लिए स्थानीय लोग बर्षो से शिकायतें करते आ रहे है इसके पूर्व भी कई लोग इस टूटी रैलिंग के कारण नहर में जा गिरे। ग्राम पचोखरा थाना एट निवासी रामशंकर निरंजन एवं उसके साथ लहू उर्फ मंजुमन अहिरवार की मौत नहर कार गिरने के कारण हो गयी मृतक नगर से काम निपटा कर ग्राम पचोखरा स्थित अपने घर जा रहे थे काशीराम कालौनी के आगे कोंच पिण्डारी मार्ग पर जैसे ही उनकी कार नहर के घुसिया पुल पर पहुंंची तो मोड़ से पहले ही पुल की टूटी रैलिंग पर चढ़ गई जिस कारण उनकी कार नहर के पानी गिर कर डूब गई कार में बैठे उक्त दोनों ही व्यक्ति पानी के कारण कार के अंदर दम तोड़ दिया नहर की टूटी रैलिंग से यह कोई पहला हादसा नही था इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं इस पुल पर रैलिंग के कारण हो चुकी है ग्राम चन्दूरा का एक ग्रामीण की बाइक भी पुल की टूटी रैलिंग के कारण नहर में गिर गयी थी दो बर्ष पूर्व हुए उस हादसे के बाद भी सिंंचाई विभाग के अभियन्ता नही चेते और पुल की टूटी तीन मीटर के लगभग रैलिंग का निर्माण नही कराया उक्त घटना बाद के बाद भी विधान सभा चुनाव के दौरान एक इनोवा कार इसी टूटी रैलिंग के कारण नहर के पानी जा गिरी थी त्वरित पुलिस सहायता मिल जाने के कारण इनोबा कार में बैठे लोगों को बचा लिया गया था कई बाइक चालक भी उस समय भी नहर में गिरे जब नहर में पानी नही था घायल होकर वह ग्रामीणों की सहायता से नहर से निकाल लिए गए ग्राम घुसिया एवं वहां से गुजरने वाले लोगो ने कई बार प्रशासन से नहर की टूटी रैलिंग बनाने एवं पुल के दोनों तरफ गति अवरोधक खड़े करने की मांग की है हर दुर्घटना पर पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंंचते रहे है लेकिन टूटी रैलिंग को देखने के उपरांत भी उसके निर्माण की पहल नही की मंगलवार को हुये हादसे के बाद लोगो ने एक बार फिर घुसिया पुल को टूटी रैलिंग के निर्माण की मांग उठाई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें