Latest News

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

साथी महिला सवारी को लगाती थी नशीली सूई, बेहोश करके लूट लेता था आटो गिरोह।#Public statement


(पंकज गोविंद) की रिपोर्ट

लुधियाना पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक ऑटो गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इस गिरोह के 6 सदस्यों को काबू किया है। जबकि गिरोह के दो सदस्य अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिस में एक महिला भी शामिल है। पुलिस को इनके पास के चोरी के 35 स्मार्ट फ़ोन, 2 चोरीशुदा मोटरसाइकिल, एक ऑटो, 20 बोतल देशी शराब और एक तेजधार हथियार भी बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक गिरोह का सरगना रजनी नामक महिला है। जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। यह गिरोह ऑटो में सवारी को बैठा कर उसे कोई नशीली सुई चुभो देते थे जिस से सवारी बेहोश हो जाता था उस के बाद ये सवारी के पास मौजूद मोबाइल, पैसे वे अन्य कीमती समान आदि लूट लेते थे। गिरोह पिछेल कई सालों से सरगर्म था। और अभी तक दर्जनों भर वारदात को अंजाम दे चूका है। इन से लूट का सामान और लूट में इस्तेमाल किए जाने वाला एक ऑटो भी बरामद कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision