Latest News

शनिवार, 17 नवंबर 2018

खाद्य विभाग की टीम ने नमस्ते इंडिया के बिरहाना रोड स्थित आउटलेट में छापा मारा ।#Public statement




पटकापुर निवासी अभिषेक जायसवाल की शिकायत पर हुई छापेमारी ।।

कानपुर :-  आज नमस्ते इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड  के बिरहाना रोड स्थित आउटलेट में उस समय हड़कम्प मच गया जिस समय खाद्य विभाग ने  छापा मार दिया और खाद्य विभाग की टीम ने गहन जांच पड़ताल के  दौरान पीड़ित को भी बुलाया । आइये अब आप को पूरे मामले से अवगत कराते है गाढ़ा मज़ा का दावे करने वाली नमस्ते इंडिया के बिरहाना रोड स्थित आउटलेट से एक ग्राहक ने कुछ दिन पूर्व  200 मिली का  घी  ख़रीदा था  जिसको उसने अपने घर में उपयोग करने को दे दिया था  लेकिन शाम को घर वालो ने बताया कि जो घी अभिषेक जायसवाल ने ख़रीदा है उसकी उपयोग की समय सीमा समाप्त हो चुकी है जिसको लेकर अभिषेक उस ही आउटलेट में बदलवाने के लिए गए तो कंपनी के कर्मी ने बदलने से मना कर दिया और यह कह दिया की जिस घी को तुम बदलवाने लाये हो वह मेरे यहाँ का नही है जिसके बाद अभिषेक जायसवाल ने मुख्यमंत्री की जन शिकायत निराकरण प्रणाली में 40016418055676  के तहत शिकायत दर्ज कराई जिसको अधिकारीयो ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आज बिरहाना रोड स्थिति आउटलेट में छापेमारी कर के  अभिषेक जायसवाल से बिल और घी लेकर गहन जांच पड़ताल करी अब देखने होगा की गाढ़ा मज़ा का दावा करने वाली नमस्ते इंडिया पर क्या पारदर्शिता से कार्यवाही होगी या ......................?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision