( पंकज गोविंद)की रिपोर्ट
लुधियाना :डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने पठानकोट में 6 संदिग्ध दिखने पर कहा है कि वह पठानकोट के एसएसपी से बात कर चुके हैं। दीनानगर में बरामद संदिग्ध कार को लेकर कहा कि वह कार जांच में जम्मू से सम्बंधित एक व्यक्ति की पाई गई है, जो तस्करी में संलिप्त है। अरोड़ा ने कहा कि सीएसआर के तहत निजी समूह द्वारा बनवाए गए पुलिस लाइन्स के एक ब्लॉक का उदघाटन करने पहुंचे थे। इस उन्होंने शहर के पुलिस कमिश्नर सहित अन्य अधिकारियों व थाना एसएचओज के साथ बैठक की। पठानकोट में एक किसान द्वारा छह संदिग्ध देखे जाने के मामले में उन्होंने कहा कि वह एसएसपी पठानकोट से बात कर चुके हैं। अन्य सुरक्षा एजेंसियों से भी बात हुई है। दीनानगर में बरामद संदिग्ध कार को लेकर उन्होंने कहा कि यह जांच में जम्मू के किसी व्यक्ति की पाई गई है जो तस्कर है। राज्य में खालिस्तान समर्थन बढ़ने से बात से उन्होंने इंकार किया। फाजिल्का से विधायक दविंदर घुबाया के एसएचओ के साथ विवाद को लेकर उन्होंने कहा कि इस बारे उन्होंने डीआईजी फ़िरोजपुर से रिपोर्ट मांगी है। जबकि राज्य की ओवरआल स्थिति पूरी तरह से ठीक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें