Latest News

रविवार, 4 नवंबर 2018

नहर में डूबने से बालक की मौत#Public statement


  • विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:

माधौगढ़-अपने मित्रों के साथ नहर पर गए बालक की कपड़े धोते समय डूबने से मौत हो गई। खबर के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। तसल्ली के लिए परिजनों के साथ डॉक्टरों को दिखाया लेकिन उन्होंने भी मृतक घोषित कर दिया। इसके बाद घरवालों में कोहराम मच गया।थाना क्षेत्र के जमरेही अव्वल गांव में आकाश (16) पुत्र मगन कुशवाहा अपने दोस्तों के साथ नहर पर कपड़े धोने गया था। कपड़े धोते समय उसे मिर्गी की दौरा पड़ गया। जिसके चलते वह नहर में गिर पड़ा। नहर के तेज बहाव से चलने के कारण बालक ज्यादा देर हिम्मत नहीं जुटा सका और डूब गया। साथियों ने घटना की सूचना घरवालों को दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। नहर से बालक के शव को निकलवाया गया। लेकिन तब तक वह मृत ह्यो चुका था। हालांकि घरवालों की तसल्ली के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों के सब्र का बांध टूट गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision